किसानों और आदिवासियों के उत्थान तथा व्यारा के विकास को समर्पित लोकप्रिय सांसद डॉ तुषार अमरसिंह चौधरी
Thursday, October 3, 2013
Wednesday, October 2, 2013
खाद्य विधेयक के माध्यम से 82 करोड़ निर्धन लोगों को भोजन का अधिकार
भारत जैसे कृषि प्रधान देश में करोड़ों लोगों का भुखमरी से जूझना न केवल शर्मनाक
और मार्मिक है अपितु एक अभिशाप की तरह मन को कचोटता है .
माननीया सोनिया गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने इस मर्मान्तक मुद्दे पर जो पहल
की है वह न केवल सराहनीय है बल्कि अनुकरणीय भी है . खाद्य विधेयक के माध्यम से
82 करोड़ निर्धन लोगों को भोजन का अधिकार देते हुए सरकार ने अत्यंत सस्ते दाम में
खाद्यान्न उपलब्ध करने तथा महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए विशेष
उपाय किये हैं .
इस महती योजना के लागू होने पर देशवासियों को बधाई और भारत सरकार का
अभिनन्दन
vyara ke vikaspurush dr tushar a chaudhary |
vyara ke vikaspurush dr tushar a chaudhary |
vyara ke vikaspurush dr tushar a chaudhary |
बापू व लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयन्ती पर हम समस्त देशवासी कृतज्ञ हैं
आज 2 अक्टूबर का दिन हमारे लिए अत्यन्त पवित्र और प्रेरणादायी दिन है .
आज ही के दिन भारत की रत्नगर्भा धरती पर दो ऐसे दीप जगमगाए थे जिनके
उजाले में पूरी मानवता का कल्याण झलकता है
हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारतीय स्वाभिमान के प्रतीकपुरूष लाल बहादुर
शास्त्री जी की जन्म जयन्ती के अवसर पर हम समस्त देशवासी कृतज्ञ हैं और
प्रयासरत हैं कि उनके पदचिन्हों पर चल कर देश, समाज व इससे भी बढ़ कर समूची
मानवता के लिए हितकारी बनें
बापू और शास्त्रीजी की पावन स्मृति को आत्मिक नमन एवं श्रद्धांजलि
vyara ke vikasdoot dr tushar a chaudhary |
vyara ke vikasdoot dr tushar a chaudhary |
Subscribe to:
Posts (Atom)