Wednesday, October 2, 2013

बापू व लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयन्ती पर हम समस्त देशवासी कृतज्ञ हैं


आज 2 अक्टूबर का दिन हमारे लिए अत्यन्त पवित्र और प्रेरणादायी दिन है . 

आज ही के दिन  भारत की रत्नगर्भा धरती पर दो ऐसे दीप जगमगाए थे जिनके 

उजाले में  पूरी मानवता का कल्याण झलकता है


हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  व  भारतीय स्वाभिमान के प्रतीकपुरूष  लाल बहादुर 


शास्त्री जी की जन्म जयन्ती के अवसर  पर  हम समस्त देशवासी कृतज्ञ हैं  और 

प्रयासरत हैं कि उनके पदचिन्हों पर चल कर देश, समाज  व इससे भी बढ़ कर समूची 

मानवता के लिए हितकारी बनें


बापू और शास्त्रीजी की पावन स्मृति को आत्मिक नमन एवं श्रद्धांजलि 


vyara ke vikasdoot dr tushar a chaudhary

vyara ke vikasdoot dr tushar a chaudhary

No comments:

Post a Comment